Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

दो देशों की तरफ से T20 World Cup खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :May 10, 2024 at 3:13 PM
Modified at :May 10, 2024 at 3:13 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

अब तक पांच खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं।

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण (ICC Men’s T20 World Cup 2024) इस साल यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला है। 02 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस टूर्नामेंट में कोरी एंडरसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले किसी दूसरे देश की ओर से टी20 विश्व कप खेल चुके हैं और 2024 में पहली बार किसी दूसरे देश की ओर से यह टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे।

हालांकि, एंडरसन से पहले 4 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों की ओर से टी20 विश्व कप खेला है। इन चार खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी इस साल टी20 विश्व कप खेलते नजर आएंगे, जबकि एक खिलाड़ी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। यहां हम आपको दो अलग-अलग देशों की ओर से T20 World Cup खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची बताने जा रहे हैं।

5. डर्क नैनेस:

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में जन्में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्क नैनेस क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 2 अलग-अलग देशों की ओर से टी20 विश्व कप खेला था। उन्होंने अपने करियर में नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 विश्व कप खेला था। नैनेस ने 2009 में नीदरलैंड्स की ओर से अपने करियर में पहली बार टी20 विश्व कप खेला था, जिसमें उन्होंने मात्र दो मुकाबले खेले थे और 1 विकेट हासिल किया था। उसी टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की थी, जिसमें नैनेस ने 0/30 का गेंदबाजी प्रदर्शन किया था।

इसके बाद, डर्क नैनेस ने टी20 विश्व कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेले और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट चटकाए। उस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 4/18 और भारत के खिलाफ उनका 3/25 का स्पेल आज भी क्रिकेट फैंस को जरूर याद होगा। हालांकि, उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें दोबारा कभी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके। चौंकाने वाली बात यह है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी मात्र दो सालों (2009-2010) का ही रहा।

4. रुलोफ वैन डर मर्व:

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जन्में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रुलोफ वैन डर मर्व का नाम भी उन खिलाड़ियों में शुमार है, जिन्होंने दो अलग-अलग देशों की ओर से टी20 विश्व कप खेला है। उन्होंने 2009 एवं 2010 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का और 2016, 2021 एवं 2022 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व किया।

39 वर्षीय मर्व ने अपने करियर में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 21 टी20 विश्व कप मुकाबले खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं, जबकि 13 पारियों में गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन बनाए हैं। वह टी20 विश्व कप 2024 में भी नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं, जो उनका आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है।

3. डेविड वीजा:

दक्षिण अफ्रीका के गौटांग प्रांत के रूडपोर्ट शहर में जन्में 38 वर्षीय ऑलराउंडर डेविड वीजा ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 2013 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से शुरू किया था, लेकिन 2021 में वह नामीबिया की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गए। वह टी20 विश्व कप 2016 में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप में वह नामीबिया की ओर से खेलते दिखे।

वीजा ने अपने टी20 विश्व कप करियर में दोनों टीमों की ओर से अब तक कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 321 रन बनाए हैं, जबकि सभी 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट भी चटकाए हैं। वह 2024 के टी20 विश्व कप में भी नामीबिया की ओर से खेलते दिख सकते हैं।

2. मार्क चैपमैन:

हॉन्ग कॉन्ग जन्में ऑलराउंडर मार्क चैपमैन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 2014 में हॉन्ग कॉन्ग की ओर से शुरू किया था। उन्होंने 2014 के टी20 विश्व कप में उनके लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और टी20 विश्व कप 2016 में भी उसी टीम की ओर से खेलते दिखे।

हालांकि, इसके बाद वह 2018 में न्यूजीलैंड की टी20 टीम का हिस्सा बने और 2022 के टी20 विश्व कप में उनकी ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला। अब वह 2024 के टी20 विश्व कप में भी कीवी टीम का हिस्सा हैं और उनकी ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। चैपमैन ने अपने करियर में अब तक दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 7 टी20 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 123 रन बनाए हैं।

1. कोरी एंडरसन:

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जन्में ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 2012 में न्यूजीलैंड की ओर से शुरू किया था। उन्होंने 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। हालांकि, 2024 में वह यूएसए की टी20 विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा हैं।

एंडरसन ने अपने करियर में 9 टी20 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 113 रन बनाए हैं, जबकि सभी 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। वह टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News


Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.